
KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने बाल वाटिका (प्रारंभिक कक्षा) और कक्षा 1 में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। आवेदन प्रक्रिया ऑफ़लाइन होगी, और अभिभावकों को अपने निकटतम केंद्रीय विद्यालय में जाकर आवेदन पत्र भरना होगा। केंद्रीय विद्यालय (KVS) 2025 में कक्षा 1 और बालवाटिका में दाखिले के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च 2025 से शुरू हो रही है। इस वर्ष, कक्षा 1 और बालवाटिका में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया लागू की गई है।
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने 2025-26 के लिए कक्षा 1 और बालवाटिका में दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने का अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च 2025 (शुक्रवार) से शुरू होगी। इच्छुक अभिभावक कक्षा 1 में अपने बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। वहीं, बालवाटिका-1 और बालवाटिका-3 के लिए आवेदन balvatika.kvs.gov.in पर उपलब्ध होंगे।