
झांसी। गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने क्षेत्र में स्थित राजकीय स्कूलों और इण्टर काॅलेजों में अध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिए अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार से मुलाकात की। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में शिक्षकों की कमी के चलते छात्र -छात्राओं की पढ़ाई बाधित होने की बात कही।
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार को दिए पत्र में विधायक जवाहर लाल राजपूत ने कहा कि विधान सभा गरौठा में समथर, शाहजहांपुर, खड़ौरा, गुरसरांय, साकिन, अहरोरा, कुरैठा कुम्हरार आदि राजकीय स्कूलों, इण्टर काॅलेजों में अध्यापकों की बेहद कमी है। छात्रों की पढ़ाई बाधित होती है। विधायक ने कहा कि इन विद्यालयों में अध्यापकों की कमी के कारण छात्रों को क्षेत्र से काफी दूर स्थित निजी विद्यालयों में अध्ययन के लिए जाना पड़ता है। गरीब छात्रों की भी पढ़ाई बाधित हो रही है। उनके लिए सरकारी विद्यालय ही शिक्षा का मात्र जरिया हैं।
उन्होंने कहा कि आम लोगों द्वारा लगातार अध्यपकों की कमी को दूर करने के लिए शिकायतें की जा रही हैं। जबकि झांसी स्थित व झांसी के आस-पास राजकीय विद्यालयों में अध्यापक और अध्यापिकाओं की संख्या छात्रों के अनुपात से अधिक है। राजकीय बालिका, बालक विद्यालयों में मात्र एक या दो सरकारी अध्यापक हैं, जिससे पढ़ाई बाधित है। विधायक ने कहा कि झांसी शहर में आध्यपकों की संख्या छात्रों की अनुपात अधिक होने के कारण अध्यापकों का स्थानान्तरण शहरी क्षेत्रों से ग्रामीण इलाकों के विद्यालयों में किया जाये। अगले सत्र 2025-26 में जिन विद्यालयों में अध्यापक नहीं हैं, उन पर अस्थायी तौर पर अध्यापकों तैनाती की जानी चाहिए।