
बांदा। पोड़ा बाग (अलीगंज) मोहल्ला निवासी पवन शुक्ला (26) ने शनिवार की देर शाम छत में टिनशेड के एंगल से रस्सी से फंदा लगा लिया। छोटे भाई सूरज ने आरोप लगाया कि दो पड़ोसियों की पिटाई से आहत होकर पवन ने यह कदम उठाया है। किसी काम से उसकी मां सुधा छत गईं तो दरवाजा बंद मिला। उन्होंने पड़ोस में रह रहे पवन के चाचा नानू से बताया, उन्होंने पुलिस बुलाई। पुलिस ने घटना की जांच की। छोटे भाई सूरज ने बताया कि पवन शराब पीने का आदी था। शनिवार को दोपहर पवन नशे में था।
उसने पड़ोसी दो लोगों से अभद्रता कर दी थी। इस पर दाेनों ने उसके साथ मारपीट कर दी थी। इससे आहत होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। पवन ऑटो भी चलाता था। वह दो भाइयों में बड़ा व अविवाहित था। पिता संतोष शुक्ला राशन कोटा में पल्लेदारी करते हैं। शहर कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि युवक नशे का आदी था। इसी के चलते फंदा लगाकर खुदकुशी की है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।