
तिंदवारी। बांदा-फतेहपुर राजमार्ग पर तेरही मोड़ के पास सड़क किनारे लगे सहजन के पेड़ से फलियां तोड़ते समय पेड़ के ऊपर से गुजरी 11 हजार लाइन के करंट की चपेट में आकर युवक गुरुवार सुबह झुलस गया। परिजन उसे तिंदवारी पीएचसी ले गए, वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। भतीजे शुभम ने बताया कि पीतांबर बांदा रोडवेज की वर्कशॉप में प्राइवेट तौर पर मिस्त्री का काम करते थे। संभवत: पेड़ से फलियां तोड़ते समय 11 हजार लाइन का तार पेड़ की डाल छू जाने से यह हादसा हुआ है।16 अप्रैल को छोटी बहन की सगाई भी होनी थी। तिंदवारी थाना इंस्पेक्टर सुरेश सैनी ने बताया कि पेड़ की डाल छू जाने से हादसा हुआ है।