UP Board: यूपी बोर्ड के 17 हजार से अधिक परीक्षार्थियों के अंक नहीं हुए अपलोड, स्कूलों को मिला इस दिन तक का समय

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 17 हजार से अधिक परीक्षार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक अब तक अपलोड नहीं किए गए हैं। अंक अपलोड नहीं हुए तो परीक्षार्थी फेल हो जाएंगे। यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है और अब परीक्षाफल तैयार किए जाने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है लेकिन हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 17 हजार से अधिक परीक्षार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक अब तक अपलोड नहीं किए गए हैं। अंक अपलोड नहीं हुए तो परीक्षार्थी फेल हो जाएंगे। बोर्ड के सचिव ने सभी प्रधानाचार्यों को सात अप्रैल तक अंक अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश के 62 जनपदों के 420 विद्यालयों ने शैक्षिक सत्र 2024-25 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के हाईस्कूल में विद्यालय स्तर पर आयोजित आंतरिक मूल्यांकन के अंक और इंटरमीडिएट के नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा के अंक परिषद की वेबसाइट पर अद्यतन अपलोड नहीं किए हैं। इनमें हाईस्कूल के 7200 व इंटरमीडिएट के 9800 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हैं।

लापरवाही पर सख्त चेतावनी
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए निर्देश दिया है कि शेष छात्र-छात्राओं के हाईस्कूल आंतरिक मूल्यांकन व इंटरमीडिएट के नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा के अंक परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर सात अप्रैल को शाम चार बजे तक प्रत्येक दशा में अपलोड कर दिए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय तक अंक अपलोड न किए जाने पर संबंधित परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हो जाएंगे। तय समय तक आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपलोड न किए जाने के कारण यदि किसी परीक्षार्थी का परीक्षा परिणाम प्रभावित होता है तो उसके लिए संबंधित प्रधानाचार्य एवं शिथिल पर्यवेक्षण के लिए जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक पूरी तरह से उत्तरदायी होंगे।

2 अप्रैल को पूरा हो गया था मूल्यांकन कार्य
उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच संपन्न हुईं। इसके बाद, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 19 मार्च से 2 अप्रैल तक पूरा कर लिया गया। अब बोर्ड रिजल्ट की तैयारियों में जुटा हुआ है, लेकिन अंक अपलोड करने में लापरवाही के कारण प्रक्रिया में कुछ अड़चनें आ रही हैं। इस समस्या को हल करने के लिए बोर्ड ने सभी जिलों के DIOS को पत्र भेजकर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, ताकि रिजल्ट जारी करने में कोई देरी न हो।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button