
अमेठी। चार गांवों में तालाबों पर अवैध खनन किया जा रहा था। ग्रामीणों ने इसका विरोध जताते हुए तालाब में पानी भरवा दिया था। इसके बावजूद खनन जारी था। डीएम ने मामले को संज्ञान में लेकर अवैध खनन करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया तो खनन निरीक्षक ने सोमवार देर शाम तहरीर देकर ओम कंस्ट्रक्शन कंपनी पर मुकदमा दर्ज कराया।
शहर के समीप रायपुर फुलवारी, बरियापुर, चचकापुर, व लोनियापुर गांव में तालाब की भूमि पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया गया था। ग्रामीणों ने बारिश होने पर तालाब के किनारे खड़े पेड़ों के गिरने की संभावना जताते हुए प्रदर्शन कर जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की थी तथा अवैध खनन को रोकने के लिए पंपसेट लगाकर पानी भरवा दिया था। जिलाधिकारी से तालाब की भूमि पर अवैध खनन की शिकायत का दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी।
जांच में संस्था की ओर से अवैध खनन कराने की बात सामने आई है। जिलाधिकारी निशा अनंत के निर्देश पर खनन निरीक्षक दुष्यंत कुमार ने तहरीर दी। एसडीएम आशीष सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देश पर खनन निरीक्षक ने अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। अमेठी थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि खनन अधिकारी की तहरीर पर ओम कंस्ट्रक्शन कंपनी पर अवैध खनन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।