
ताराजीवनपुर। बसनी गांव स्थित पंचायत भवन परिसर बृहस्पतिवार को सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन के लिए खुली बैठक आयोजित की गई थी। आरक्षण सूची पर सक्षम अधिकारी का हस्ताक्षर नहीं होने के कारण बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। अंत में बैठक स्थगित करनी पड़ी।
गांव के कोटेदार की मृत्यु के बाद राशन की दुकान को धूसखास गांव के दुकान से संबद्ध कर संचालित किया जा रहा है। दुकान आवंटन की प्रक्रिया में आरक्षण के हिसाब से अनुसूचित जाति के दुकानदार को दुकान आवंटित की जानी है। बैठक में चुनाव प्रक्रिया पूरी करने से पहले ग्रामीणों ने आरक्षण की सूची पर सक्षम अधिकारी का हस्ताक्षर नहीं दिखने पर हंगामा शुरू कर दिया। नोडल अधिकारी और लघु सिंचाई विभाग के अभियंता चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि बैठक अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी अरविंद गौतम, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुलायम यादव, केदार यादव, पूर्व प्रधान श्याम बिहारी आदि मौजूद रहे।