
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शरारती शख्स ने एक युवती की फोटो का इस्तेमाल कर उस पर आपत्तिजनक बातें लिखीं. फिर उसे इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया. उस फोटो पर कई लोगों ने गंदे-गंदे कमेंट भी किए थे. जब दूल्हे तक यह पोस्ट पहुंचा तो वो कमेंट पढ़कर बौखला गया. उसने दुल्हन को फोन कर कहा- ये शादी नहीं हो सकती. युवती के भाई की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.
मामला लखनऊ के महानगर इलाके का है. यहां रहने वाली युवती की फोटो पर आपत्तिजनक बातें लिखकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी, जिससे युवती की शादी टूट गई. युवती के भाई ने बताया- सरस्वती विद्या मन्दिर के पीछे सेक्टर- 22 ए-ब्लॉक इन्दिरा नगर निवासी फैज खान पुत्र इंतजार ने उनकी बहन की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Jai bheem नाम की इंस्टाग्राम आईडी से वायरल कर डाली.
आरोपी की हरकत से टूटी युवती की शादी
फोटो पर आपत्तिजनक बातें लिख दीं. उस फोटो पर न जाने किस-किस ने भद्दे कमेंट भी किए. उधर उनकी बहन की शादी तय हो चुकी थी. फोटो वायरल होने की वजह से शादी टूट गई. इस हरकत से पूरे समाज में उनकी बदनामी हुई है. पूरा परिवार मानसिक तनाव से जूझ रहा है.
फरार है आरोपी, तलाश जारी
मामले की शिकायत उन्होंने 4 फरवरी को साइबर सेल हजरतगंज में की थी, जिसके बाद उन्हें हरकत करने वाले फैज के बारे में जानकारी हुई थी. पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी फिलहाल फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.