
पीड़ित धीरज सिंह ने बताया कि यहीं चौरीचौरा थाना क्षेत्र के बेलवा बाबू निवासी हरेंद्र से मुलाकात हुई। उसने बताया कि हम विदेश भेजने का कार्य करते हैं। मेरा पासपोर्ट बना था तो मैंने भी विदेश जाने की इच्छा जताई। तब हरेंद्र ने हमें अपने घर बेलवा बाबू बुलाया। कुछ दिनों के बाद मैं हरेंद्र के घर गया तो उसने हमें कनाडा में अच्छे पैकेज पर भेजने की बात की। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के अलग-अगल गांव निवासी सात युवकों से जालसाज पिता व पुत्र ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी का शिकार बना लिया। आरोपियों ने सातों युवकों से करीब 29 लाख रुपये की ठगी की है। ठगी के शिकार एक पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पिता-पुत्र पर केस दर्ज कराया है।
चिलुआताल थाना क्षेत्र के झुंगिया बाजार मुंडेरा निवासी धीरज सिंह उर्फ धीरेंद्र पुत्र हरेन्द्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की आठ महीने पहले चौरीचौरा बाजार में कुछ निजी कार्य से आया था। यहीं चौरीचौरा थाना क्षेत्र के बेलवा बाबू निवासी हरेंद्र से मुलाकात हुई। उसने बताया कि हम विदेश भेजने का कार्य करते हैं।मेरा पासपोर्ट बना था तो मैंने भी विदेश जाने की इच्छा जताई। तब हरेंद्र ने हमें अपने घर बेलवा बाबू बुलाया। कुछ दिनों के बाद मैं हरेंद्र के घर गया तो उसने हमें कनाडा में अच्छे पैकेज पर भेजने की बात की। उसके झांसे में आकर हरेंद्र व उसके पिता राममिलन को अलग-अलग तिथियों में 2.30 लाख रुपये दे दिए।
बाद में पिता-पुत्र ने जो वीजा, हवाई टिकट, परमिट व मेडिकल प्रपत्र दिया, वह जांच में फर्जी मिला। इसके बाद मैंने जानकारी ली तो पता चला कि हरेंद्र विदेश भेजने के नाम पर सात युवकों से 29 लाख रुपये हड़प चुका है। युवकों ने उसके विरुद्ध तहरीर भी दी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर हरेंद्र व उसके पिता राम मिलन के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।