Etawah: होली स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराया पत्थर, ट्रेन का शीशा चटका, यात्री सहमे..

होली स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस से पत्थर टकरा गया। घटना से यात्री सहम गए। चालक ने कंट्रोल रूम को सूचना दी।पटना से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत होली स्पेशल ट्रेन पर जसवंतनगर बलरई के पास कोच सी-1 पर पत्थर आकर लगा। इससे ट्रेन का शीशा चटक गया। इससे यात्सरी सहम गए। ट्रेन नॉन स्टॉप होने के चलते रुकी नहीं। चालक ने टूंडला कंट्रोल रूम को सूचना दी। आरपीएफ ने मौके पर पहुंच सहन जांच की लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।बृहस्पतिवार को पटना-नई दिल्ली वंदे भारत होली स्पेशल ट्रेन दिल्ली जा रही थी। देर शाम जसवंतनगर के बलरई पहुंची थी। इस दौरान सी-1 कोच से एक पत्थर आकर टकराया। इससे शीशा चटक गया। पायलट और गार्ड ने टूंडला कंट्रोल रूम को सूचना दी। आरपीएफ निरीक्षक गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि घटना के बाद उपनिरीक्षक सत्यदेव सिंह को माैके पर भेजा था। लोगों से पूछताछ की गईए लेकिन कोई सुराग नहीं लगा है। जांच की जा रही है। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।वंदे भारत होली स्पेशल ट्रेन के सी-1 कोच में जसवंतनगर क्षेत्र में एक पत्थर टकराने की सूचना मिली है। इससे एक शीशा चटक गया है।ट्रेन में पथराव होने की बात झूठ है। इस मामले की जांच करवाई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Etawah News: होली स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस से पत्थर टकरा गया। घटना से यात्री सहम गए। चालक ने कंट्रोल रूम को सूचना दी।पटना से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत होली स्पेशल ट्रेन पर जसवंतनगर बलरई के पास कोच सी-1 पर पत्थर आकर लगा। इससे ट्रेन का शीशा चटक गया। इससे यात्सरी सहम गए। ट्रेन नॉन स्टॉप होने के चलते रुकी नहीं। चालक ने टूंडला कंट्रोल रूम को सूचना दी। आरपीएफ ने मौके पर पहुंच सहन जांच की लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।

बृहस्पतिवार को पटना-नई दिल्ली वंदे भारत होली स्पेशल ट्रेन दिल्ली जा रही थी। देर शाम जसवंतनगर के बलरई पहुंची थी। इस दौरान सी-1 कोच से एक पत्थर आकर टकराया। इससे शीशा चटक गया। पायलट और गार्ड ने टूंडला कंट्रोल रूम को सूचना दी। आरपीएफ निरीक्षक गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि घटना के बाद उपनिरीक्षक सत्यदेव सिंह को माैके पर भेजा था। लोगों से पूछताछ की गईए लेकिन कोई सुराग नहीं लगा है। जांच की जा रही है। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।वंदे भारत होली स्पेशल ट्रेन के सी-1 कोच में जसवंतनगर क्षेत्र में एक पत्थर टकराने की सूचना मिली है। इससे एक शीशा चटक गया है।ट्रेन में पथराव होने की बात झूठ है। इस मामले की जांच करवाई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Captcha loading...

Back to top button