
दिल्ली में पारा 40 डिग्री के पार जा पहुंचा है और इसी के साथ बिजली कटौती ने राजधानीवासियों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। गर्मी के इस भीषण दौर में कई इलाकों में रात के वक्त घंटों बिजली गुल रहने की शिकायतें आ रही हैं।
इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोग जहां बिजली कटौती से परेशान हैं, वहीं सीएम रेखा गुप्ता इसे हल्के में ले रही हैं और जनता की पीड़ा का मजाक उड़ा रही हैं।
“कैंडल लाइट डिनर का तंज समझ से परे”
आतिशी ने अपने बयान में कहा, “दिल्लीवाले रातभर गर्मी में तड़पते रहे, लेकिन मुख्यमंत्री का कहना है कि कोई पावर कट नहीं है, लोग तो खुद ही कैंडल लाइट डिनर कर रहे हैं। क्या यह संवेदनशीलता है? सोशल मीडिया पर हजारों लोग अपनी परेशानियों को साझा कर रहे हैं। क्या वे सब झूठ बोल रहे हैं?”
हर घंटे मिल रही हैं शिकायतें
उन्होंने बताया कि सोमवार रात उनके पास दर्जनों इलाकों से बिजली गुल होने की शिकायतें आईं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा – “रात 11 बजे भजनपुरा, 12:45 पर संगम विहार, 1:50 पर कमला नगर, और 3:30 बजे भोगल से बिजली न होने की सूचनाएं मिलीं। लोगों की रातें बिना पंखे और एसी के गुजर रही हैं, बच्चे रो रहे हैं, बुज़ुर्ग परेशान हैं।”
“सरकार ज़िम्मेदारी से नहीं भाग सकती”
आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार को इस संकट से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए। “लोगों का मजाक उड़ाने के बजाय रेखा गुप्ता को चाहिए कि वो बिजली आपूर्ति को सुचारू करने के लिए एक ठोस प्लान सामने लाएं।”