बेल्थरारोड स्टेशन पर गोरखपुर -शालीमार एक्सप्रेस का दो मिनट का होगा ठहराव

बलिया। बेल्थरारोड के जनता की माँग एवं यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15021/15022 गोरखपुर-शालीमार- गोरखपुर शालीमार एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव का शुभारम्भ वाराणसी – भटनी रेल खण्ड पर पड़ने वाले बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में सलेमपुर के सांसद रविन्दर कुशवाहा द्वारा गाड़ी 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस को 15:40 बजे हरी झण्डी दिखाकर गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ किया गया ।

कार्यक्रम को संबोधित कर रहे सांसद ने कहा कि 15021/15022 गोरखपुर-शालीमार- गोरखपुर शालीमार एक्सप्रेस ठहराव बेल्थरारोड स्टेशन पर नहीं होने से बेल्थरारोड समेत आस-पास के जिले के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस कारण इस ट्रेन का ठहराव बेल्थरारोड स्टेशन पर दिया जाना आवश्यक था। उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा से प्रयास रहता है कि आम जनता को अधिकांश सुविधा मिल सकें। जिसके परिणामस्वरूप मैंने अपने संसदीय क्षेत्र के सलेमपुर,बेल्थरा रोड एवं भटनी समेत विभिन्न स्टेशनों पर 18 गाड़ियों को ठहराव दिलाया गया है। भाजपा सरकार रेल, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का कार्य कर रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के हाथों में आज हमारा राष्ट्र सुरक्षित एवं संरक्षित ही नहीं है, बल्कि विकास के नए कीर्तिमान भी स्थापित कर रहा है। बताया कि वाराणसी मंडल का भटनी- औड़िहार रेल खण्ड का कुछ ही महीनों में विद्युतीकृत लाइनों के साथ दोहरीकरण पूर्ण हो जाएगा। जिसके बाद बेल्थरारोड एवं सलेमपुर स्टेशनों पर हर जगह जाने के लिए और अधिक गाड़ियां उपलब्ध हो जाएंगी। कहाकि 16.40 करोड़ रुपए की लागत से बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास का कार्य प्रगतिशील है ।

Related Articles

Back to top button