छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में स्थित अबूझमाड़ के घने जंगलों में नक्सलियों ने विस्फोट किया है, जिससे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के दो जवान घायल हो गए है।
यह घटना शनिवार की सुबह शांत माहौल में हुई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सुरक्षा बलों ने अपने अभियान तेज कर दिए हैं, आगे की घटनाओं को रोकने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आसपास के इलाकों की गहन तलाशी ली जा रही है।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के मोहंदी में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया है। इस धमाके में आईटीबीपी यानी इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के 2 जवान घायल हो गये हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए रायपुर एयर लिफ्ट किया गया है। नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आईईडी विस्फोट की घटना उस समय हुई, जब सुरक्षाबलों की एक टीम नक्सल सर्च अभियान से वापस लौट रही थी।
वहीं एक अन्य घटना में कोरबा जिले कुसमुंडा कोयला खदान में त्रिपुरा स्टेट राइफल के जवान आजाद सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जवान राजस्थान का निवासी था। प्राथमिक तौर पर पारिवारिक विवाद की वजह से ऐसा कदम उठाने की जानकारी सामने आई है।