पुरानी फोटो के सहारे मनरेगा में दर्ज की जा रही फर्जी हाजिरी

विकास खंड हरगांव की ग्राम पंचायत नकुरी कलां, रौना, खेदरापुर व बनिहार तो विकास खंड बेहटा की ग्राम पंचायत करमुडीह व भवानीपुर में पुरानी फोटो अपलोड कर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।

सीतापुर- जनपद में मनरेगा योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है, जिम्मेदारो की खाऊ कमाऊ नीति के चलते मनरेगा योजना समूचे जनपद में भ्रष्टाचार का शिकार हो गयी है,फर्जी हाजिरी से शुरू हुआ खेल अब फर्जी भुगतान तक जा पहुचा है, असल मे पुरानी फ़ोटो इस्तेमाल करने की पीछे की सबसे बड़ी वजह जो अभी तक सामने आयी कि काम न कराने की दशा में रोजगार सेवकों के द्वारा फोन में पड़ी पुरानी फ़ोटो को अपलोड किए गए जियोटैग वाले स्थान में जाकर फ़ोटो अपलोड कर देते जिससे कि बिना कार्य को कराये ही मानदेय अपलोड हो सके व मास्टररोल पूरे कर के भुगतान निकाला जा सके इस पूरे प्रकरण में तकनीकी सहायको का अहम रोल होता है।

विकास खंड हरगांव की ग्राम पंचायत नकुरी कलां में मनरेगा से दो कार्य संचालित किये जा रहे है जयराम के खेत से मदन के खेत तक मिट्टी पटाई कार्य व रामकुमार के खेत से काला डामर रोड तक संपर्क मार्ग निर्माण कार्य दोनो ही कार्यो पर 69 श्रमिको की पुरानी फ़ोटो अपलोड कर हाज़िरी दर्ज की जा रही है।
ग्राम पंचायत रौना में सुरेश के खेत से गयाप्रसाद के खेत तक संपर्क मार्ग निर्माण कार्य पर 44 श्रमिक व ग्राम पंचायत खेदरापुर में मजीद के खेत से दिनेश के खेत तक चक मार्ग कार्य पर 30 श्रमिको की पुरानी फ़ोटो अपलोड कर फर्जी हाजिरी दर्ज की जा रही है।

ग्राम पंचायत बनिहार में खड़ंजा रोड से पापिन्दर सिंह के खेत तक संपर्क मार्ग निर्माण कार्य पर 35 श्रमिको की ऑनलाइन पुरानी फ़ोटो की फ़ोटो अपलोड कर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।
विकास खंड बेहटा की ग्राम पंचायत भवानीपुर में महलु के खेत से सुरेश के खेत तक मिट्टी पटाई कार्य व कलनापुर में रामलखन के खेत से दक्षिण रामभजन के खेत तक मिट्टी पटाई कार्य दोनो ही कार्यो में 102 श्रमिको की पुरानी फ़ोटो अपलोड कर फर्जी दर्ज की जा रही है।
ग्राम पंचायत करमुडीह में शोभा के खेत से राम कुमार के खेत तक भूमि विकास कार्य पर 66 श्रमिको की फर्जी हाजिरी दर्ज की जा रही है इस ग्राम पंचायत में भी पुरानी फ़ोटो को अपलोड कर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button