निवेशकों को करीब ढाई लाख करोड़ रुपये की लगी चपत

नई दिल्ली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सख्त बयान के बाद घरेलू शेयर बाजार में भी आज हड़कंप मचा रहा। विदेशी निवेशकों ने आज जमकर बिकवाली की, जिसकी वजह से घरेलू बाजार लगातार तीसरे कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी। पूरे दिन के कारोबार के दौरान बिकवाल लगातार बाजार पर हावी बने रहे। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.85 प्रतिशत और निफ्टी 0.80 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार के दौरान बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, रियल्टी और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर के शेयरों में आज सबसे अधिक बिकवाली होती रही। इसी तरह पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, फार्मास्यूटिकल और एनर्जी इंडेक्स भी कमजोरी के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में आईटी, मेटल और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों पर भी लगातार दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार बिकवाली होती रही, जिसकी वजह से बीएसई के मिडकैप इंडेक्स ने 0.99 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स 0.98 प्रतिशत टूट कर बंद हुआ।

आज बाजार में आई गिरावट की वजह से स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति करीब ढाई लाख करोड़ रुपये कम हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 318.06 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 320.51 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.45 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,793 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,329 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,327 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 137 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,028 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 544 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 1,484 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर बढ़त के साथ और 23 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान में और 36 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 192.17 अंक की कमजोरी के साथ 66,608.67 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के बाद से ही चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल लगातार कमजोर होती गई। दिन के पहले सत्र में खरीदारों ने थोड़ी बहुत लिवाली करके बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश भी की, लेकिन दूसरे सत्र में बिकवाल पूरी तरह से हावी होकर कारोबार करते नजर आए। लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक 672.13 अंक की कमजोरी के साथ 66,128.71 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में हुई मामूली खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स 570.60 की गिरावट के साथ 66,230.24 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने 60.85 अंक टूट कर 19,840.55 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद से ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक लगातार गिरता चला गया। कारोबार के बीच में यदा-कदा लिवाली का सपोर्ट मिलने के बावजूद इस सूचकांक की स्थिति में कभी भी अधिक सुधार नहीं हो सका। शाम 3 बजे के करीब ये सूचकांक 191.45 अंक की गिरावट के साथ 19,709.95 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद हुई खरीदारी से इस सूचकांक ने निचले स्तर से करीब 30 अंकों की रिकवरी करके 159.05 अंक की गिरावट के साथ 19,742.35 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स 1.60 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.36 प्रतिशत, डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज 0.95 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.93 प्रतिशत और भारती एयरटेल 0.80 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 3.11 प्रतिशत, आइसीआइसीआइ बैंक 2.82 प्रतिशत, सिप्ला 2.69 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.15 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक 2.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button