अरबपति गौतम अडानी पर अमेरिका के सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन के आरोप के बाद देश में सियासी पारा बढ़ गया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गौतम अडानी की गिरफ्तारी की मांग की है राहुल ने कहा कि गौतम अडानी ने घोटाला किया है और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए राहुल के हमले का बीजेपी ने जवाब दिया है. पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने सवाल किया कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकार रही वहां गौतम अडानी ने निवेश किया. राहुल जी जवाब दें कि आपकी सरकारों ने क्यों मदद ली
‘राहुल की वजह से लोगों को नुकसान’
संबित पात्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार थी आंध्र प्रदेश में YSRCP की सरकार थी, तमिलनाडु में स्टालिन की सरकार थी, ओडिशा में नवीन पटनायक की सरकार थी…वहां अडानी ने निवेश किया अगर अडानी भ्रष्ट हैं तो मदद क्यों ली गई
संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी जब पीएम मोदी की क्रेडिबिलिटी खत्म होने की बात कर रहे थे तब मोदी जी दूसरे देश के हाईएस्ट सिविलियन अवॉर्ड ले रहे थे राहुल गांधी आप स्ट्रक्चर की बात कर रहे थे आपका स्ट्रक्चर जॉर्ज सोरोस है ये सभी जानते हैं
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आज सुबह 4 बजे से इनका (राहुल गांधी) सारा स्ट्रक्चर इंडिया का मार्केट गिराने में लगा हुआ था. आज 2.5 करोड़ लोगों को शेयर बाजार में नुकसान आपकी वजह से झेलना पड़ा है. संबित पात्रा का हमला राहुल गांधी पर जारी रहा.
उन्होंने कहा कि आप कहते हैं कि अडानी के पीछे पीएम मोदी हैं तो भूपेश बघेल के समय छत्तीसगढ़ में क्यों 25000 करोड़ का निवेश किया. राजस्थान में अशोक गहलोत ने 65000 करोड़ का निवेश क्यों किया था कर्नाटक में आपकी सरकार ने 1 लाख करोड़ का निवेश का वादा क्यों किया था तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने 100 डोनेशन क्यों लिया अपने संगठन के लिए. हम आपसे कहते हैं आप इन सब मुद्दों को लेकर कोर्ट जाइए.
कांग्रेस, खासकर राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार और अडानी के बीच निकटता का आरोप लगाते रहे हैं और दावा करते रहे हैं कि बंदरगाह से लेकर ऊर्जा तक के क्षेत्रों में इस समूह को बीजेपी सरकार से अनुचित लाभ मिला है.
अडानी पर क्या आरोप?
दरअसल अमेरिकी अभियोजकों ने अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देकर सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए. इस कथित योजना के तहत 2020 से 2024 तक 25 करोड़ डॉलर (करीब 2236 करोड़ रुपये) की रिश्वत दी गई
अडानी पर आरोप हैं कि उन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप में सौर परियोजनाओं के अनुबंध और वित्त पोषण हासिल करने लिए बड़े पैमाने पर रिश्वत दी और यह बात उन्होंने अमेरिकी निवेशकों से छिपाई अडानी के साथ जिन अन्य लोगों पर आरोप लगे हैं, उनमें उनके भतीजे और अडानी ग्रीन एनर्जी के कार्यकारी निदेशक सागर अडानीऔर कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रहे विनीत जैन शामिल हैं