भव्य झाकियों के साथ निकाली गयी 151 फिट तिरंगा यात्रा, उमड़ा सैलाब

उन्नाव। 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर हिन्दू जागरण मंच के तत्वाधान में देश के महापुरुषों की झांकी के साथ विशाल 151 फिट की तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में आजादी के नायक भारत माता झांकी आकर्षण का केंद्र रही । युवाओं ने वंदेमातरम व भारत माता की जयघोष किया तो माहौल राष्ट्रभक्तिमय हो गया। यात्रा में NCC कैडेट्स व स्कूली छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया । NCC कैडेट्स का बैंड प्रमुख रूप से तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर रहा था ।

राष्ट्रवाद व समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले हिन्दू जागरण मंच के नेता व तिरंगा यात्रा संयोजक विमल द्ववेदी की अगुवाई में 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर 151 फिट की तिरंगा यात्रा निकाली । तिरंगा यात्रा शहर के गांधी नगर तिराहा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित विशम्भर दयालु प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा का शुभारंभ किया गया । तिरंगा यात्रा छोटा चौराहा से होते हुए बड़ा चौराहा हरदोई ओवरब्रिज से आवास विकास पहुंची।

तिरंगा यात्रा में कई हिंदूवादी संगठन के लोग शामिल हुए। भारत माता की जय, वंदेमातरम के उद्घोष से माहौल राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत रहा। तिरंगा यात्रा का समापन आवास विकास वृन्दावन गार्डेन में हुआ।

Related Articles

Back to top button