लाडली बहना योजना के तहत प्रति माह 1,250 रुपये की सहायता मिलेगी

मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को घोषणा की कि 21 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित महिलाओं को लाडली बहना योजना के तहत प्रति माह 1,250 रुपये की सहायता मिलेगी।

वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जन आशीर्वाद यात्रा के तहत यहां रणजी क्षेत्र में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘21 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा।’’ उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सहायता राशि चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह कर दी जाएगी। चौहान ने कहा कि इस योजना से लगभग 1.32 करोड़ महिलाओं को लाभ होता है।

 

Related Articles

Back to top button