महाराष्ट्र में इन दिनों एक अलग ही खौफ पसरा हुआ है. ये खौफ हवा में उड़ती मौत का है. आज मकर संक्रांति है और आज के दिन से पूरे महाराष्ट्र में लोग पतंग उड़ाते हैं, लेकिन ये पतंग तब घातक बन जाती हैं, जब कटी हुई पतंग का किलर चाइनीज नायलॉन मांझा मोटरसाइकिल सवारों के गले में फंस जाता है और इससे वो गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं या इससे उनकी मौत हो जाती है.
महाराष्ट्र में पिछले 5 दिन में किलर मांझे की वजह से 12 बाइक सवार लोगों के गले कट चुके हैं. इतना ही नहीं इस किलर मांझे का खौफ इतना ज्यादा है कि नागपुर पुलिस ने आज मकर संक्रांति के दिन 14 फ्लाईओवर को पूरी तरह से बंद कर दिया है, ताकि मोटरसाइकिल सवार या रिक्शा वाले फ्लाईओवर का इस्तेमाल न करें और किलर मांझे से बच सके. नागपुर पुलिस के एक जवान ने अपनी बाइक के हैंडल के आगे लोहे के पतले तार लगा दिए, ताकि किलर मांझा पतंग के साथ उड़कर अगर आए भी तब भी वो इन लोहे के पतले तार में फंसकर अटक जाए.
पुलिस ने बड़े पुलों को किया बंद
इतना ही नहीं नागपुर पुलिस ने एक सर्क्युलर जारी कर शहर के सभी बड़े पुलों को आज बंद कर दिया है. वसई के मधुबन इलाके में रविवार की शाम स्मार्ट सिटी की तरफ से आयोजित पतंग महोत्सव में पतंगबाजी के दौरान एक बाइक सवार की गर्दन कट गई और वो बुरी तरह घायल हो गया. युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. वसई पूर्व के निवासी विक्रम डांगे अपनी पत्नी नितल डांगे और बच्चों के साथ मोटरसाइकिल पर बाजार की तरफ जा रहे थे. तभी एक कटी पतंग का मांझा उनकी गर्दन में फंस गया और वो घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी गर्दन में 9 टांके आए हैं.
पहले इसी ब्रिज पर हुई थी मौत
भिवंडी में 3 दिन पहले एक युवक जिसका नाम मसूद खान बताया गया. भिवंडी ब्रिज के ऊपर बाइक ले जाते समय उनकी गर्दन में मांझा फंस गया और उस युवक की गर्दन कट गई. इस घटना के बाद भिवंडी फ्लाईओवर पर दोनों तरफ लोहे का पत्रा लगा दिया गया है. 14 जनवरी 2023 को इसी ब्रिज पर मांझे से कटकर उल्हासनगर के संजय हजारे नाम के युवक की मौत हो गई थी. कुछ दिन पहले ही भिवंडी के टेम्वली इलाके में रहने वाले एक युवक की गर्दन भी मांझे में फंस गई थी. हालांकि हेलमेट की वजह से युवक की जान बच गई थी.
25 लाख का नायलॉन मांझा नष्ट
नायलॉन के चाइनीज मांझा बेचने के वाले कल्याण डोम्बिवली में 6 दुकानदारों पर कार्रवाई हुई. मीरा रोड में काशी गांव पुलिस ने 10 हजार रुपये से ज्यादा कीमत का चाइनीज मांझा जब्त किया और 2 दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. महाराष्ट्र पुलिस अब नायलॉन के चाइनीज़ किलर मांझे से इतनी परेशान हो गई है कि जिन जिन दुकानों पर ये किलर मांझे बिक रहे हैं. वहां से जब्त कर उन्हें रोड रोलर से कुचल दे रही है. नागपुर, चंद्रपुर में 25 लाख के नायलॉन मांझे पर रोड रोलर नागपुर पुलिस ने चलाया है.
2599 चकरियां (लटाई) की जब्त
नागपुर में बड़े पैमाने पर मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाने का रिवाज है, लेकिन पतंगबाज नायलॉन मांझे के साथ-साथ चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करते हैं. नागपुर पुलिस ने एक मुहिम शुरू की, जिसके तहत लाखों रुपए का नायलॉन मांझा जब्त किया. नागपुर के इंदौर मैदान पर जब्त की गई लगभग 2599 चकरियों समेत करीब 25 लाख रुपए के बैन नायलॉन मांझे को पुलिस ने रोड रोलर से नष्ट किया. पुलिस ने साफ तौर पर कहा कि नायलॉन मांझे के साथ पकड़े गए, तो मकर संक्रांति के दिन सीधे पुलिस कस्टडी में भेज दिया जाएगा.