अफताब आलम
जौनपुर: मुरादगंज पावर हाउस से प्रवाहित 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार आज भोर में लगभग 4 बजे कलीचाबाद में सड़क पर खड़ी एक पिकअप ,मैजिक और एक दो पहिया वाहन पर गिर गया , तार गिरने के बाद अमूमन बिजली का प्रवाह 10 सेकंड में ऑटोमैटिक ट्रिप कर जाता है, लेकिन उक्त तार में बिजली का प्रवाह लगातार प्रवाहित रहा ,जिससे उक्त स्थान पर आग लग गई ,वहा अफरातफरी मच गई ,लोग किसी तरह अपनी जान बचाए बाद में स्थानीय लोगो ने मुरादगंज पावर हाउस घेर लिया ,इसके बाद बिजली विभाग ने किसी तरह लाइट बंद करवाया ,जिस वजह से टाउन न 1 व टाउन न 2 के तहत मोहल्ला कलीचाबाद,कटघरा ,बदलापुर पड़ाव,दिलाजाक, नईगंज,सिटी स्टेशन,अहमद ख़ां मंडी ,रूहट्टा,कालीकुत्ती आदि मोहल्ले की लाइट न होने से लोग परेशान दिख रहे है।33 केवीए पर काम हो रहा है ,संबधित अधिकारी ने बताया की कलीचाबाद क्षेत्र का वायर बदलेंगे उससे पहले टाउन न 1 अहमद खा मंडी,रूहट्टा आदि मोहल्ले की आपूर्ति 2 बजे तक बहाल कर दी जाएगी।