छठे चरण के लिए 100 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की 14 सीटों के लिए कुल 296 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन था। आखिरी दिन 113 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। अब शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और छह मई को नाम वापसी की अंतिम तारीख है। 20 मई को इन सभी सीटों पर मतदान होगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के मुताबिक लखनऊ लोकसभा सीट से सर्वाधिक 41 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। रायबरेली से 24, अमेठी से 31, जालौन (सुरक्षित) से 11, झांसी से 21, हमीरपुर से 13, बांदा से 24, फतेहपुर से 24, कौशांबी (सुरक्षित) से 19, बाराबंकी (सुरक्षित) से 18, फैजाबाद से 23, कैसरगंज से 12, गोंडा से 13 और मोहनलालगंज (सुरक्षित) सीट से 22 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।

इस चरण के प्रमुख प्रत्याशियों में भाजपा के लखनऊ से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मोहनलालगंज (सुरक्षित) से केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर, फैजाबाद से लल्लू सिंह, कैसरगंज से करण भूषण सिंह, वहीं कांग्रेस से पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, अमेठी से किशोरी लाल शर्मा और सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की किस्मत दांव पर होगी। 20 मई को पांचवें चरण की इन 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।

छठे चरण के लिए 100 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
छठे चरण की 14 लोकसभा सीटों के लिए अभी तक 100 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं। छह मई को इन सीटों पर पर्चा भरने की अंतिम तारीख है। 25 मई को इन सीटों पर मतदान होगा।

Related Articles

Back to top button