’10 साल में 5 लाख करोड़ दिए’- CM स्टालिन के आरोपों पर अमित शाह का वार

केंद्र और तमिलनाडु के बीच आए दिन किसी न किसी मसले पर टकराहट होती ही रहती है. अब फंड को लेकर दोनों आमने-सामने हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केंद्र की ओर से तमिलनाडु के साथ किसी भी तरह के अन्याय से इनकार किया. इससे पहले मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने फंड आवंटन को लेकर अन्याय किए जाने का दावा किया था. साथ ही शाह ने परिसीमन मुद्दे को स्टालिन के सवाल को ध्यान भटकाने की कोशिश करार दिया.

डीएमके नेता और मुख्यमंत्री स्टालिन के दावों का खंडन करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 2014-24 की अवधि के दौरान राज्य को 5,08,337 करोड़ रुपये दिए हैं.

गलत सूचना फैलाना का आरोप
साथ ही, उन्होंने स्टालिन पर परिसीमन को लेकर गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया. इस विषय पर अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि जब आनुपातिक आधार पर परिसीमन किया जाएगा तो तमिलनाडु सहित दक्षिण के किसी भी राज्य में संसदीय प्रतिनिधित्व में कमी नहीं आएगी.

राज्य में कानून-व्यवस्था की ‘नाकामी’ पर सत्तारूढ़ डीएमके सरकार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कोयम्बटूर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पार्टी ऑफिस का उद्घाटन करने के बाद कहा, “तमिलनाडु में राष्ट्र-विरोधी प्रवृत्ति अपने चरम पर है.” उन्होंने कहा, “तमिलनाडु सरकार ने 1998 के बम विस्फोट के आरोपी और मास्टरमाइंड (एसए बाशा) की अंतिम यात्रा के दौरान सुरक्षा मुहैया कराई थी.”

करप्शन मामले में मास्टर डिग्री हासिलः अमित शाह
अमित शाह ने यह भी दावा किया कि ड्रग माफियाओं को राज्य में ड्रग्स बेचने की खुली छूट है और अवैध खनन माफिया यहां की राजनीति को भ्रष्ट बना रहा है. उन्होंने कार्यक्रम में आरोप लगाया, “डीएमके के सभी नेताओं ने करप्शन मामले में मास्टर डिग्री हासिल की है.” जबकि राज्य के लोग कई मुद्दों पर परेशान हैं, सीएम और उनके बेटे (उदयनिधि) ने लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के कुछ मामले उठाए हैं.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु सरकार की ओर से 5 मार्च को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बारे में कहा, “वे परिसीमन पर एक बैठक करने जा रहे हैं, जिसमें वे कहेंगे कि हम दक्षिण के साथ कोई अन्याय नहीं होने देंगे.” अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने लोकसभा में पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि परिसीमन के बाद कोई भी दक्षिणी राज्य अपनी एक भी सीट नहीं खोएगा. साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि अगले साल विधानसभा चुनाव के बाद एनडीए तमिलनाडु में सत्ता में आएगी और यह जीत महाराष्ट्र और हरियाणा में भगवा दल की जीत से भी बड़ी होगी.भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने तिरुवन्नामलाई और रामनाथपुरम में पार्टी ऑफिसों का वर्चुअल उद्घाटन किया.

इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने पिछले हफ्ते गुरुवार को पीएम मोदी से राज्य के लिए समग्र शिक्षा निधि की 2,152 करोड़ रुपये की धनराशि तत्काल जारी करने का अनुरोध किया था. साथ ही उन्होंने यह भी दोहराया कि 2 अलग-अलग केंद्र प्रायोजित योजनाओं (सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) और पीएम श्री स्कूल) को जोड़ना मौलिक रूप से स्वीकार नहीं है. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी को सहकारी संघवाद और लाखों छात्रों एवं शिक्षकों के कल्याण के हित में हस्तक्षेप करना चाहिए. साथ ही उन्होंने तमिलनाडु में लोकसभा सीट की संख्या में संभावित कमी पर चिंता जताई थी.

Related Articles

Back to top button