गुजरात के राजकोट में 5 स्टार होटल समेत 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी

गुजरात के राजकोट में 5 स्टार होटल समेत 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है. त्योहार के मौके पर इस तरह के धमकी भरे ईमेल से हड़कंप मच गया है. राजकोट पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह ईमेल किसने भेजा है

फ्लाइट्स और स्कूल-कॉलेजों के बाद अब होटलों को बम की धमकी मिली है. दरअसल, जिन होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है उनमें इंपीरियल पैलेस, सयाजी होटल, सीजन होटल और होटल ग्रैंड रीजेंसी शामिल हैं सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता और राजकोट पुलिस मौके पर पहुंच गई और होटल में जांच अभियान शुरू कर दिया है त्योहार के मौके पर इस तरह के धमकी भरे ईमेल से हड़कंप मच गया है

बता दें कि 25 अक्टूबर को ही तिरुपति के कई होटलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले थे इन ईमेल में कथित ड्रग तस्करी नेटवर्क के सरगना जाफर सादिक के नाम का जिक्र है, जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और ईडी ने गिरफ्तार किया था धमकियों के जवाब में, पुलिसकर्मियों और खोजी कुत्तों ने होटलों में गहन तलाशी ली, जिससे यह की गई कि यह धमकी एक अफवाह थी पुलिस अब इन धमकियों के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच कर रही है

85 विमानों को मिली धमकी

वहीं, 24 अक्टूबर को 85 विमानों को उड़ाने की धमकी मिली थी इनमें एअर इंडिया के 20 विमान शामिल हैं. जिन विमानों को धमकी मिली है, उनमें 20 इंडिगो, 20 विस्तारा और 25 अकासा की उड़ानें शामिल हैं. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इससे पहले दिल्ली पुलिस ने पिछले आठ दिनों में 90 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी के संबंध में आठ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं.

Related Articles

Back to top button