06 अन्तर्राज्यीय मादक तस्कर गिरफ्तार,6 करोड़ 40 लाख की ब्राउन शुगर बरामद

  • दबोचे गए एनएच 33 पर व्यापारी से ब्राउन सुगर की डील कर रहे तस्कर
  • गिरफ्तार शातिरों से प्राप्त हुई आवश्यक जानकारियां

बाराबंकी। जिले की थाना एएनटीएफ पुलिस ने 06 अन्तर्राज्यीय मादक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास 4.080 किलोग्राम ब्राउन सुगर बरामद की है। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय क़ीमत 6 करोड़ 40 लाख रुपये है। इसके अतरिक्त एएनटीएफ पुलिस टीम ने आरोपियों के पास एक स्विफ्ट कार, दो होंडा मोटर साइकिल व 6 मोबाइल फोन भी बरामद किए है। बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व पुलिस अधीक्षक ए०एन०टी०एफ० मुख्यालय लखनऊ के निर्देशन में शातिर मादक तस्करों पर एएनटीएफ पुलिस कहर बनकर बरसी है। जिसके क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन राजवीर सिंह गौर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ बाराबंकी अयनुद्दीन के नेतृत्व में एएनटीएफ पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त 06 अन्तर्राज्यीय तस्कर मोहम्मद खालिद (32) पुत्र मोहम्मद यूनुस निवासी बरवाडीह थाना पत्थलगड्‌डा, मो0 नुरुल्ला(27) पुत्र जसीमुद्दीन निवासी आजाद मुहल्ला वदे इरफा कालोनी थाना सदर, बलराम कुमार (23)पुत्र स्व० सिद्दार्थ शंकर दांगी निवासी तपसागेडवा थाना सिमरिया, सुरेश दागी (28) पुत्र इंद्रदेव दांगी निवासी लोवागड्डा थाना सदर, विजय कुमार दांगी (40)पुत्र विशेश्वर दांगी निवासी बरवाडीह थाना पत्थलगड्‌डा व मो0 सलाउद्दीन (31) पुत्र मो० राउफ निवासी बरवाडीह थाना पत्थलगड्डा को गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी झारखण्ड के जनपद चतरा के निवासी है। जिनके पास बरामद 4.080 किलोग्राम ब्राउन सुगर की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 6 करोड़ 40 लाख रुपये है।

इसके आलावा एएनटीएफ पुलिस ने आरोपियों से एक स्विफ्ट कार, दो अदद मोटर साइकिल व 6 मोबाइल फोन बरामद बरामद किए है। जिसके संबंध में सभी आरोपियों पर झारखण्ड के थाना कोर्रा जनपद हजारीबाग में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। एएनटीएफ पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम सभी लोग पत्थलगड्‌डा जनपद चतरा से अफीम खरीद कर ब्राउन सुगर बनाते है। जिसे झारखण्ड व उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में बेंचते है। सोमवार हम लोग एनएच 33 पर एक व्यापारी के साथ ब्राउन सुगर की डील करने पहुंचे। जहां नारकोटिक्स पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। इसके अतिरिक्त पूंछतांछ में गिरफ्तार शातिरों से मादक तस्करी से संबंधित अन्य आवश्यक जानकारियां मिली है। जिन पर लगातार पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।इन शातिर तस्करों की गिरफ्तारी टीम में प्र0नि0 बाराबंकी एएनटीएफ अयनुद्दीन, उ0नि0 सूरज सिंह करूणेश पाण्डेय, पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, मुख्य आरक्षी आदिल हाशमी, अरविन्द सिंह सहित अन्य एएनटीएफ पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button