आजमगढ़ – थानाध्यक्ष बिलरियागंज विनय कुमार सिंह मय हमराह नसीरपुर चौराहे पर मौजूद थे कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद मय हमराह व उ0नि0 संजय उपाध्याय मय हमराह आकर मिले। थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह को सूचना मिली कि ग्राम नसीरपुर में परवेज के हाते में प्रतिन्धित पशुओं को रखा गया है। कुछ लोग मिलकर उनके मांस की बिक्री करने की फिराक में है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष बिलरियागंज मय फोर्स ग्राम नसीरपुर में परवेज के हाता पर पहुचे। थानाध्यक्ष बिलरियागंज मय फोर्स द्वारा घेराबन्दी कर वहां मौजूद व्यक्तियों को पकड़ने का प्रयास किया गया जिसमें 03 अभियुक्तों 1-तौशीफ अहमद पुत्र परवेज अहमद निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 30 वर्ष, 2-वसिक शेख पुत्र औरंगजेब निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष, 3-हाजिम खान पुत्र अशहद अली निवासी गुलवारी गौरी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष को 14/6/24 शाम करीब O7.40 बजे गिरफ्तार किया गया तथा कुछ लोग मौके से फरार हो गये। मौके से 32 प्रतिबन्धित पशु, 04 लकडी की ठीहा, 05 चापड़, 02 छूरी बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 213/24 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 व धारा 4/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।
दिनांक 15.06.2024 को थानाध्यक्ष बिलरियागंज विनय कुमार सिंह मय हमराह मौके से फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु शहाबुद्दीनपुर तिराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर खास ने सूचना दिया कि नसीरपुर परवेज के हाता से फरार अभियुक्त 1-सलमान अहमद पुत्र परवेज अहमद निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ, अपने साथी 2-ताहिर पुत्र हसन रजा निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ के साथ मोटर साईकिल से छिही – बागवार नहर पुलिया होते हुए नसीरपुर जाने वाला है। जो कही भागने की फिराक में है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष बिलरियागंज मय हमराह बागवार नहर पुलिया के पास पहुँचकर बदमाशों का इंतजार करनें लगे कि कुछ समय पश्चात 01 मोटरसाइकिल पर 02 व्यक्ति आते दिखाई दिये, जिन्हें रुकने का इशारा किया परन्तु मोटर साइकिल सवार बदमाश पुलिस बल को देखकर एकाएक गाड़ी मोड़कर भागनें का प्रयास किये परन्तु गाड़ी फिसलकर गिर गयी। उक्त दोनों बदमाश अपने आप को पुलिस से घिरता देखकर पुलिस बल को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगे। पुलिस बल द्वारा बदमाशो को आत्मसमर्पण करनें की पर्याप्त चेतावनी के पश्चात आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिगं की गयी
जिसमें अभियुक्त 1-ताहिर पुत्र हसन रजा निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष के बायें पैर में तथा अभियुक्त 2-सलमान अहमद पुत्र परवेज अहमद निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष के दाहिनें पैर में गोली लगी जिन्हे समय करीब 02:32 बजे हिरासत मे लेकर उपचार हेतु जिला अस्पताल आजमगढ़ रवाना किया गया। मौके से 02 पिस्टल, 02 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर थाना पर मु0अ0सं0- 214/24 धारा 307 भादवि0 व 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तो ने बताया कि यह हाता परवेज, अनीश, मास्टर नेयाज व अयु शहमा समस्त पुत्र अब्दुल हमीद के नाम से है। जिसका संचालन परवेज करता है। अभियुक्त 1-सलमान अहमद पुत्र परवेज अहमद, 2-मुजा कुरैशी पुत्र पल्टू उर्फ शमशाद, 3-खालिद पुत्र शमीम, 4-ताहिर पुत्र हसन रजा, 5-जमालु उर्फ जमालुद्दीन पुत्र अबरार, 6-नईम पुत्र भुवर उर्फ अली रजा, 7-अली असगर पुत्र हसन रजा उर्फ झिनकू, 8-तालिव पुत्र हसन रजा उर्फ दिॉनकू, 9-परवेज पुत्र अब्दुल हमीद अनुशाद पुत्र हसन रजा उर्फ झिनकू, 10-जावेद पुत्र नेसार अहमद, 11-तारिक पुत्र इरशाद उर्फ लूजा, 12-मु० शाहिद पुत्र अलीशाह समस्त निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ व 13-शत्रुधन यादव उर्फ डबलू पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी पतोई ट्फलपुरा बेलथरा रोड जनपद बलिया का एक गिरोह है। जो रात्रि में आस पास के आवारा पशुओ को पकड़कर परवेज के हाते में वध करके मांस विक्रय करते है। घायल अभियुक्त कल दिनांक 14.06.2024 को ग्राम नसीरपुर से फरार हो गये थे तथा पुलिस से बचने हेतु कही भागने की फिराक मे थे l