03 शातिर अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार

02 अदद चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद

महमूदाबाद सीतापुर ।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र महोदय द्वारा चोरी/नकबजनी आदि जैसी घटनाओं को रोकने व शीघ्रातिशीघ्र अनावरण व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के अनुपालन के क्रम में क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद दिनेश कुमार शुक्ला के निकट पर्यवेक्षण में थाना पुलिस टीम थाना महमूदाबादः– . अपराध निरीक्षक सुरेश कुमार यादव .व0उ0नि0 अरविन्द कटियार . उ0नि0 प्रदीप पाण्डेय . उ0नि0 मनोज कुमार दुबे . हे0का0 राजेन्द्र यादव . हे0का0 रजनीश यादव . का0 संजय यादव का0 रवि कुमार द्वारा शातिर अभियुक्तों 1. रामनाथ पुत्र रघुवीर निवासी ग्राम असौधन थाना सिधौली जनपद सीतापुर 2. सुरेन्द्र पुत्र राजेश रावत निवासी ग्राम सैंदर थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी 3.कलाम पुत्र दाऊद खान निवासी ग्राम बांकरपुर सोहईपुर थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके पास से चोरी की गई 02 मोटरसाइकिलें सुपर स्प्लेण्डर यू पी 32 एफ ई 3017, बजाज पल्सर यू पी 32 एफ डब्लू 9603 एवं 02 अदद तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस विभिन्न बोर बरामद हुए हैं। बरामद सुपर स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल की चोरी के संबंध में थाना महमूदाबाद पर मु.अ.सं. 105/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त उपरोक्त अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी है जिनके विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न आपराधिक कृत्यों में कई अभियोग जनपद सीतापुर में पंजीकृत हैं। बरामद अवैध शस्त्र/मोटरसाइकिल के संबंध में मु0अ0सं0 106/24,107/24 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट एवं मु0अ0सं0 108/24 धारा 41/411 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया है।

Related Articles

Back to top button