आजमगढ़ रमेश राजभर पुत्र रामपलट ग्राम दादर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ द्वारा स्थानीय थाना पर शिकायत किया गया था कि दिनांक 12.04.24 की रात्रि में वादी की मंडई मे लगी टुल्लू पम्प को को वादी के पट्टीदार सजीवन राजभर द्वारा चोरी कर बेच दिया गया तथा उसके पिता पप्पू राजभर से पूछने पर गाली गलौज देते हुए मरवाने की धमकी देने लगे जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 178/24 धारा 380/504/506 भादवि0 बनाम 1.सजीवन राजभर पुत्र पप्पू राजभर 2.पप्पू राजभर पुत्र अज्ञात समस्त निवासी दादर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अजय कुमार सिंह द्वारा की जा रही है। विवेचना के दौरान बरामदगी के आधार पर मुकदमा में धारा 120बी/411/414 भादवि0 की बढोत्तरी की गयी तथा अभियुक्तों 1.मदन उर्फ दीप कुमार यादव पुत्र रामलगन यादव निवासी ग्राम गौरी बडाह थाना कटका जनपद अम्बेडकर नगर 2. बबलू राजभर पुत्र स्व0 घनश्याम राजभर निवासी ग्राम दादर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ का भी नाम प्रकाश में आया।
19.05.2024 को उ0नि0 अजय कुमार सिंह मय हमराह को सूचना मिली कि टुल्लू बढया बाजार मे मदन उर्फ दीप कुमार पुत्र रामलगन यादव निवासी ग्राम गौरी बडाह थाना कटका जनपद अम्बेडकर नगर उम्र करीब 51 वर्ष के पास टुल्लू है, जो बबलू राजभर के सहयोग से यहां रखा गया है। इस सूचना पर उ0नि0 अजय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा टुल्लू की बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों 1.मदन उर्फ दीप कुमार यादव पुत्र रामलगन यादव निवासी ग्राम गौरी बडाह थाना कटका जनपद अम्बेडकर नगर 2. बबलू राजभर पुत्र स्व0 घनश्याम राजभर निवासी ग्राम दादर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ को समय करीब 08:20 बजे गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया अभियुक्त मदन यादव ने बताया कि रमेश राजभर के खेत में लगे टुल्लू पम्प को राम सजीवन राजभर पुत्र पप्पू राजभर निवासी दादर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ ने चुराया जिसे सजीवन राजभर अपने गांव के बबलू राजभर पुत्र घनश्याम राजभर के साथ लेकर आये और मुझे टुल्लू देकर मुझसे 400 रुपये ले गये पूछताछ करके अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय भेजा गया ।