हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला का 20 दिसंबर को निधन हो गया है. उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 89 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. इनेलो सुप्रीमो का पार्थिव शरीर तेजा खेड़ा लाया गया है. दिग्गज नेता चौटाला के निधन से हरियाणा और देश की राजनीति में शोक की लहर है. 3 दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया गया है साथ ही 21 दिसंबर को प्रदेश में एक दिन की छुट्टी रहेगी.
पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के पार्थिव शरीर को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक दर्शन के लिए रखा जाएगा, 3:00 बजे के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
3 दिन के राजकीय शोक का ऐलान
हरियाणा की राजनीति में बड़ा नाम रहे ओम प्रकाश चौटाला को सुबह 11.30 बजे तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया था और उन्होंने 12 बजे के बाद दम तोड़ दिया. ओम प्रकाश चौटाला सात बार विधायक और पांच बार सीएम रहे चुके हैं.
हरियाणा सरकार की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक आदेश के मुताबिक, 21 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ पूर्व मुख्यमंत्री का अंतिम संस्कार होगा. 20-22 दिसंबर तक प्रदेश में कोई सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम नहीं मनाए जाएंगे. 21 दिसंबर को हरियाणा के सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी.
पीएम मोदी ने जताया दुख
ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके साथ एक तस्वीर पोस्ट कर शोक व्यक्त किया. पीएम मोदी ने कहा, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. प्रदेश की राजनीति में वे वर्षों तक सक्रिय रहे और चौधरी देवीलाल जी के कार्यों को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया. शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुख हुआ. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिवारजनों और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.