लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही हुई स्थगित

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. परंपरा के अनुसार पीएम मोदी ने पहले दिन संसद भवन परिसर में हंस द्वार के नजदीक महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी थी.

दोनों ही सदनों के सत्र स्थगित
इसके बाद कुछ देर के लिए ही लोकसभा और राज्यसभा सत्र चले और फिर दोनों ही सदनों के सत्र को बुधवार सुबह 11 बजे तक यानि कि 27 नवंबर तक के लिए लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई हैं.

संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ
दरअसल, 26 नवंबर को संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ है और इस वजह एक से विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम संविधान में किया जाएगा.

दिन रात मेहनत करें
इसके साथ ही पीएम मोदी ने पहले दिन संसद भवन परिसर में हंस द्वार के नजदीक महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी थी. जिसमें उन्होनें कहा कि “2024 के लोकसभा चुनावों के नतीजों को राज्यों ने अधिक ताकद दी है. अधिक बल प्रदान किया है और समर्थन भी बढ़ा है और लोकतंत्र की शर्त है कि हम जनता की भावनाओं का आदर करें. उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए दिन रात मेहनत करें. इसलिए मैंने विपक्ष से हमेशा आग्रह किया है और कुछ विपक्ष जिम्मेदारी से इसका पालन भी करते हैं लेकिन लगातार जिनको जनता ने नकार दिया है, वो अपने साथियों की बात का अनादर करते हैं. लोकतंत्र की भावनाओं का अनादर करते हैं”

Related Articles

Back to top button