यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भदोही में अखिलेश यादव और महागठबंधन के खिलाफ दिया बड़ा बयान

यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भदोही में अखिलेश यादव और महागठबंधन के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव पूरी तरह से डिरेल हैं, उनको सूझ नही रहा है कि क्या करें? उनकी साइकिल की हवा निकल गई है. उन्होंने दावा किया कि जो उपचुनाव होने वाले हैं, उसमें अखिलेश यादव का सूपड़ा साफ होना तय है. डिप्टी सीएम ने बताया कि बीते लोकसभा चुनाव के बाद राज्य की जनता समझ चुकी है और जान चुकी है, अब राज्य की जनता महागठबंधन और अखिलेश यादव के बहकावे में नहीं आएगी. यूपी के उपचुनाव में सभी 9 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएगा.

जब पत्रकारों ने जनपद में स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार और सरकारी अस्पतालों के खस्ताहाल के साथ सरकारी अस्पतालों में तैनात डॉक्टर और CMS द्वारा प्राइवेट अस्पतालों में प्रैक्टिस करने का सवाल पूछा तो प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य विभाग के मंत्री ब्रजेश पाठक ने उल्टे पत्रकार को शिकायत लिखकर देने और कार्रवाई की बात करते हुए चलते बने.

महागठबंधन को बताया ठग बंधन
ब्रजेश पाठक ने भदोही में अखिलेश यादव और महागठबंधन को ठग बंधन कहते हुए कहा कि अखिलेश यादव की राजनीतिक स्थिति पूरी तरह से डिरेल हो गई है, जिससे उनको यह तय करने में मुश्किल हो रही है कि आगे क्या कदम उठाएं. हाल के चुनाव परिणामों ने साबित कर दिया है कि जनता अब अखिलेश यादव के बहकावे में नहीं आने वाली है.

ब्रजेश पाठक ने भदोही में पार्टी नेताओं को एकजुट करने का आह्वान किया. उपचुनाव वाले क्षेत्रों में पार्टी के समर्थन में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि जनता अब बेवकूफ नहीं बनने वाली, PDA और महागठबंधन की सच्चाई को समझ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की 9 सीटों पर जीत सुनिश्चित कर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में अपनी महती भूमिका निभाने वाली है.

अखिलेश यादव की राजनीति पूरी तरह से फेल
ब्रजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव की राजनीति फेल हो चुकी है और लोग उनकी बातों में नहीं आ रहे हैं. उनकी साइकिल की हवा निकल चुकी है और उपचुनाव में उनका सूपड़ा साफ हो चुका है. अखिलेश यादव को अब यह समझ नहीं आ रहा है कि क्या करना है और क्या नहीं करना है? उनकी गाड़ी पटरी से उतर चुकी है और अब उनकी वापसी मुश्किल है.

बृजेश पाठक ने कहा कि मझवां और फूलपुर विधानसभा समेत सभी 9 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत रही है. यह जीत पीएम मोदी की गरीब कल्याण योजनाओं के सफल क्रियान्वयन का परिणाम है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश की जनता ने बीते लोकसभा में की गई भूल को दोहराने वाले नहीं है, क्योंकि इंडिया गठबंधन की सच्चाई अब सबके सामने आ गई है. सपा गठबंधन के निगेटिव की पोल खुल गई है, अब सभी लोग कमल को खिलाने का काम करेंगे, प्रदेश की जनता अब न बंटेगी और न कटेगी.

Related Articles

Back to top button