बॉलीवुड के पावरहाउस कहे जाने वाले रणवीर सिंह हाल ही में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में टेका माथा

बॉलीवुड के पावरहाउस कहे जाने वाले रणवीर सिंह हाल ही में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में माथा टेका इस दौरान एक्टर के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर भी मौजूद थे रणवीर सिंह फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसके पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है अब एक्टर ने अमृतसर में अपने अगले शेड्यूल के शुरू करने से पहले आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं

रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म की पहली शेड्यूल की पूरी शूटिंग बैंकॉक में की गई, जिसके खत्म होने के बाद फिल्म की पूरी टीम अमृतसर पहुंच गई हालांकि, इस फिल्म का कोई टाइटल अभी सामने नहीं आया है एक्टर ने और फिल्म मेकर दोनों ने ही अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें पोस्ट की हैं इस पोस्ट के साथ रणवीर ने कैप्शन में लिखा, जाको राखे साइयां, मार सके न कोय और वहीं आदित्य ने ब्लेस्ड लिखा

बेसब्री से कर रहे इंतजार
रणवीर सिंह और आदित्य धर की साथ में प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट के बाद से लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं दोनों को ही इंडस्ट्री का पावरपैक कहा जाता है, क्योंकि आदित्य धर की पहली फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने एक रिकॉर्ड-ब्रेकिंग घटना बन गई और रणवीर सिंह, अपने समय के सबसे टैलेंटेड एक्टर में से एक के रूप में जाने जाते हैं अपने करियर की बेहतरीन फिल्में करने के बाद अब एक अलग अंदाज में वो आदित्य धर के साथ काम कर रहे हैं

कई बड़े स्टार्स हैं शामिल
रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म जियो स्टूडियो की ज्योति देशपांडे ने आदित्य धर और लोकेश धर के साथ मिलकर अपने बैनर बी 62 स्टूडियो के तहत बनाया जा रहा है. इस फिल्म में संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे कई कमाल के स्टार्स शामिल हैं. हाल ही में रणवीर सिंह रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आए थे, जिसे लोगों को काफी पसंद किया है

Related Articles

Back to top button