टक्कर मारकर भागने वाले बस चालक को लोगों ने एसपी कार्यालय के सामने घेरकर पीटा

हमीरपुर : शुक्रवार की सुबह घना कोहरा होने की वजह से दृश्यता काफी कम थी। ऐसे में दिल्ली की ओर से आ रही सवारियों से भरी एक लग्जरी प्राइवेट बस ने बदनपुर गांव के पास सड़क पार कर रही चार भैंसों को टक्कर मार दी, जिससे सारी भैंसें घायल हो गई। ग्रामीणों ने बाइकों में सवार होकर बस को खदेड़ लिया। बस चालक ने ग्रामीणों के तेवर देखे तो स्पीड और बढ़ा दी।
मुख्यालय में प्रवेश करते ही बस चालक ने अमन शहीद मोहल्ले के पास ई-रिक्शे में टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्शा चालक कजियाना मोहल्ला निवासी 18 वर्षीय भूरा पुत्र ओमप्रकाश और इसके साथ बैठा मोहल्ले का विकास पुत्र रामचंद्र घायल हो गए। रिक्शा भी टूट-फूट गया। इसके बावजूद चालक ने बस को नहीं रोका। अमन शहीद से भी कुछ लोग बस के पीछे भागे। बस जब एसपी कार्यालय के पास पहुंची तब बाइक सवारों ने ओवर टेक कर इसे रुकवा लिया। इसके बाद चालक को बस से उतारकर जमकर पीटा। चालक जान बचाकर एसपी कार्यालय के अंदर घुस गया। इसके बाद यहां मौजूद पुलिस कर्मियों और गार्डों ने चालक को भीड़ से बचाया। इस हादसे की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और चालक को अपने साथ ले गई। कोतवाल अनूप सिंह ने बताया कि चालक सोनू प्रजापति निवासी कालपी है। फिलहाल चालक हिरासत में है। अभी तक किसी ने भी कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, बस की टक्कर लगने से ई-रिक्शा चालक के पैर में फ्रैक्चर हो गया है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके साथी को मामूली चोटे आई हैं।

Related Articles

Back to top button