एटा। उत्तर प्रदेश एटा जिले के कोतवाली नगर इलाके में एक चौराहे पर स्थापित जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा तोड़े जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के अनुसार, मानसिक रूप से अस्वस्थ दिख रही एक महिला ने शनिवार रात प्रतिमा का शीशा तोड़ दिया।
घटना से गुस्साए ब्राह्मण समुदाय के सदस्यों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रतिमा तोड़ने वाले के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज करने की मांग की। एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने पत्रकारों को बताया कि यह कृत्य एक महिला ने किया है जो मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रही है। उन्होंने कहा कि उसे पकड़कर इलाज के लिए आगरा भेजा जाएगा।