लखनऊ। अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 26 नवंबर से 3 दिसंबर तक इसराइल जाने वाले श्रमिकों का चयन किया जाएगा। ये श्रमिक, निर्माण कार्य करने में दक्ष होंगे। यह जानकारी शनिवार को संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि इस चयन प्रक्रिया में केवल वही अभ्यर्थी श्रमिक शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है। यह प्रक्रिया रोजाना निर्धारित समय और तिथिवार संपन्न होगी, जो एडमिट कार्ड में स्पष्ट रूप से अंकित है। राजकुमार यादव ने बताया कि चयन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड, मूल पासपोर्ट और चार पासपोर्ट आकार के फोटो लाने होंगे। एडमिट कार्ड पर दिए गए क्यूआर कोड की स्कैनिंग के बाद ही संस्थान परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। साथ ही निर्देश दिया गया है कि अपने एडमिट कार्ड में दर्ज तिथि पर ही संस्थान पहुंचे। बिना एडमिट कार्ड और निर्धारित तिथि पर आने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगा।